इस विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

अंडमान निकोबार पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट एवं ट्रेड्समैन के143 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी कर आवेदन मांगे है. उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2017 अप्लाई कर सकते है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप निचे विस्तार से जान सकते है.

शैक्षिक योग्यता: 10 वीं लाइट मोटर / हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान / आईटीआई / 12 वीं / डिप्लोमा / डिग्री (फार्मेसी) / स्नातक डिग्री.

पद विवरण:  -सब-इंस्पेक्टर - एग्जीक्यूटिव -सब-इंस्पेक्टर - जनरल ड्यूटी -कांस्टेबल - जनरल ड्यूटी -फार्मासिस्ट  -नर्सिंग असिस्टेंट  -कांस्टेबल - ड्राइवर  -असिस्टेंट मैकेनिक  -मैकेनिक हेल्पर  -असिस्टेंट मैकेनिक  -फिटर इलेक्ट्रीशियन 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि  31 दिसंबर 2017 

आयु सीमा  उम्मीदवार की आयु 18- 30 साल के बीच होनी चाहिए. 

चयन प्रकिया  उम्मीदवार का चयन फिजिकल मेज़रमेंट एंड एंडयोरेंस टेस्ट, रिटेन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा. 

सैलरी  -सब-इंस्पेक्टर - एग्जीक्यूटिव - 35,400 -1,12,400 /- रुपये -सब-इंस्पेक्टर - जनरल ड्यूटी - 35,400 -1,12,400 /- रुपये -कांस्टेबल - जनरल ड्यूटी - 21,700-69,100 /- रुपये -फार्मासिस्ट - 35,400 -1,12,400 /- रुपये -नर्सिंग असिस्टेंट - 19,900-63,200 /- रुपये -कांस्टेबल - ड्राइवर - 21,700-69,100 /- रुपये -असिस्टेंट मैकेनिक - 21,700-69,100 /- रुपये -मैकेनिक हेल्पर - 21,700-69,100 /- रुपये -असिस्टेंट मैकेनिक - 21,700-69,100 /- रुपये -फिटर इलेक्ट्रीशियन - 21,700-69,100 /- रुपये

आवेदन कैसे करें  उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in के जरिए 31 दिसंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है.

इंटरव्यू के समय ये गलतियां रोक देगी आपका सिलेक्शन

फिल्म मेकिंग में दे करियर को ऊँची उड़ान...

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News