ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स देवधर ने फैकल्टी के पदों पर वेकेंसी निकाली है. एम्स देवघर भर्ती 2022 के लिए आवेदन एम्स पटना के पोर्टल aiimspatna.org पर जाकर करना है. एम्स देवघर फैकल्टी भर्ती 2022 के लिए आवेदन रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने से 30 दिन तक होगा. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म की हॉर्ड कॉपी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ एम्स पटना के रिक्रूटमेंट सेल के पते पर भेजना है. पदों का विवरण:- प्रोफेसर- 28 एडिशनल प्रोफेसर- 23 पद एसोसिएट प्रोफेसर- 24 पद असिस्टेंट प्रोफेसर- 45 पद शैक्षणिक योग्यता:- जो कैंडिडेट्स एम्स देवघर में एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं. चयन प्रक्रिया:- एम्स देवघर में फैकल्टी के पदों पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. चयन प्रक्रिया में एकेडमिक, रिसर्च क्रेडेंशियल आदि का रिव्यू सम्मिलित होगा. पब्लिकेशन, एकेडमिक अवार्ड्स, रिसर्च पेपर, कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन भी सम्मिलित होगा. वेतनमान:- प्रोफेसर- पे बैंड-4 (1,68,900- 2,20,400) एडिशनल प्रोफेसर- पे बैंड-4 (1,48,200- 2,11,400) एसोसिएट प्रोफेसर- पे बैंड-4 ( 1,38,300- 2,09,200) असिस्टेंट प्रोफेसर- पे बैंड 3 ( 1,01,500-1,67,400) एम्स देवघर फैकल्टी भर्ती 2022 का नोटिस DMHO Srikalulam में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन 10वीं पास अभी रेलवे में इन पदों के लिए करें आवेदन JIPMER में इस पद पर जल्द ही करें आवेदन मिलेगा आकर्षक वेतन