नई दिल्ली: ऑफिस ऑफ दि कमिश्नर ऑफ कस्टम्स ने ग्रुप 'सी' के 16 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदकों से आवेदन मांगे है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन योग्यता और इच्छा से 1 दिसंबर 2017 तक जमा कर सकते है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. अगर आप आवेदन के लिए इच्छुक है तो आप पात्रता मापदंड, नौकरी विवरण, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया आदि को ध्यानपूर्वक देखकर, पढ़कर आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. शैक्षिक योग्यता: 8 वीं / 10 वीं / सर्टिफिकेट (इंजन ड्राइवर फिशिंग वेसल / फिशिंग वेसल) + 3-5 साल की ऑन सी गोइंग सर्विस / एक्सपीरियंस पद विवरण: इंजीनियर-मेट स्किपर-मेट सीमैन ग्रीसर लांच मैकेनिक आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 1 दिसंबर 2017: आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18-30 साल के बीच होनी चाहिए चयन प्रकिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा , फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा. सैलरी: इंजीनियर-मेट - 29,200-92,300 /- रुपये स्किपर-मेट - 35,400-1,12,400 /- रुपये सीमैन - 18,000-56,900 /- रुपये ग्रीसर - 18,000-56,900 /- रुपये लांच मैकेनिक- 25,500- 81,100 /- रुपये इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन... उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.cbec.gov.in के जरिए 1 दिसंबर 2017 तक अावेदन कर सकते है. यें भी पढ़ें- भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर यहां निकली ग्रेजुएट के लिए 39000 रु प्रतिमाह की नौकरी, ऐसे करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.