राजधानी में रेड ज़ोन में पहुंचा प्रदूषण

नई दिल्ली : जैसी कि पहले ही आशंका जताई गई थी, कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है. इसलिए पटाखों पर रोक लगाई गई थी. लेकिन इस प्रदूषण के रेड ज़ोन में पहुँचने अर्थात खतरे की घंटी बजने पर एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) ने मंगलवार से दिल्ली में डीजल चलित जेनरेटर पर भी रोक लगा दी.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी. अब दिल्ली में डीजल चालित जेनरेटर पर भी रोक लगा दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल ने कहा कि जेनरेटर्स पर प्रतिबंध सिर्फ दिल्ली में रहेगा, इसके बाहर लागू नहीं होगा. अब दिल्ली में शादियों और अन्य समारोहों में भी डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा . राजधानी में अति आवश्यक सेवाओं के लिए इनका इस्तेमाल किये जाने की छूट रहेगी. ऐसी सेवाओं की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.

बता दें कि इसके साथ ही ईपीसीए की सदस्य सुनीता नारायण ने बताया कि दिल्ली के बदरपुर स्थित कोयला बिजली घर को भी अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. इस कोयला बिजली घर को अगले साल से स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. ईपीसीए ने कहा कि इस बार दीपावली पर भले ही पटाखों की बिक्री नहीं हो रही है, लेकिन त्योहार के अगले दिन स्वच्छ हवा मिलने की उम्मीद कम ही है. 

यह भी देखें

दिल्ली में अब बजाया हार्न तो, देने होंगे 500 रूपए

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई सीबीआई को फटकार

Related News