शाओमी के 2 अगले फ़ोन Redmi 7 और Redmi Note 7, जानिए कैसे करेंगे राज ?

चीनी कंपनी Xiaomi भारत में जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन पेश करने वाले हैं. इनका नाम क्रमश  Redmi note 7 और  Redmi 7 भाई. दोनों ही फ़ोन एक से बढ़कए रक होने वाले हैं. बताया जा रहा हैं कि ये स्मार्टफोन कंपनी की 7 सीरीज के तहत पेश किए जाएंगे. कहा जा रहा है कि ये दोनों ही फ़ोन इस माह में पेश हो सकते हैं. 

डिस्प्ले/ कैमरा...

लीक स्पेसिफिकेशन की माने तो Xiaomi Redmi Note 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है और इसमें दमदार कैमरा मिल सकता है. दूसरी और उम्मीद यह भी है कि हाल ही में Redmi के आने वाले स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर जारी किया था. इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही गई थी. अतः यह फ़ोन  Redmi Note 7 भी हो सकता है. 

वेरिएंट...

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi 7 सीरीज के इन हैंडसेट को Redmi 6 सीरीज की ही तरह तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. जहां ये फ़ोन बाजार में 4GB रैम और 64GB सइंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज व और 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं. 

फीचर्स...

फीचर्स पर गौर करें तो Redmi 7 सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको मिलेगा. वहीं फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी इनमे दिए जाएंगे. साथ ही फ़ोन में पवार के लिए आपको 3,900 mAh की बैटरी मिल सकती है. 

इतने खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है वीवो का यह फ़ोन, देखते ही खरीद लेंगे आप

क्या अपने खरीदा है कभी 64 जीबी स्टोरेज फोन मात्र इतनी कम कीमत में, नही तो जल्द करें...

रिपोर्ट में दावा, हुवावे की मेट सीरीज के अगले फ़ोन में होंगे 5 कैमरे

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, 2018 में HTC की कमाई से चौंक जाएंगे आप

Related News