इस दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना लेटेस्ट Redmi Note 5 और Note 5 Pro स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया. इसे 22 फ़रवरी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. Redmi Note 5 को 3GB और 4GB रैम वेरियंट के साथ पेश किया है. इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 9,999 रूपए और 11,999 रूपए रखी गई है. वहीं Redmi Note 5 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है.

जबकि इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट 13,999 रूपए में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. Xiaomi Redmi Note 5 को 5.99-इंच की डिस्प्ले, 3GB/32GB और 4GB/64GB के दो वेरिएंट, एंड्राइड 7.1.2 नूगा, 4000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसमें 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 6GB की रैम, 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

जबरदस्त कैमरा फीचर के साथ लांच होगा LG V30 (2018)

बेहद सस्ते में Oppo ने भारत में लांच किया A71 (2018) का नया वेरिएंट

अब 3 नए रंगों के साथ Asus पेश करेगा शानदार स्मार्टफोन

 

Related News