नई दिल्ली. शाओमी का अगला स्मार्टफोन Redmi Note 5 जल्द ही लॉन्च होगा. जानकारी के अनुसार Redmi Note 4 के इस अगले मॉडल को फिर से एक बार ओप्पोमार्ट पर ऑनलाइन लिस्टिंग के दौरान देखा गया. ग्राहकों को इस नए स्मार्टफोन में Redmi Note 4 के मुकाबले कई बेहतर फीचर्स मिलेंगे. नए लीक में शाओमी रेडमी नोट 5 की फोटो सामनें आई है जिससे फोन के डिजाईन तथा डिसप्ले की जानकारी मिली है. रेडमी नोट 5 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.1 बेस्ड MIUI 9 पर चलेगा. इसमें 1080x2160 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5.99 इंच डिस्प्ले होगा. Oppomart लिस्टिंग के हिसाब से इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद होगा. इसमें 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा USB Type-C पोर्ट और क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो Redmi Note 5 को 3GB+32GB, 4GB+32GB और 4GB+64GB के तीन वैरिएंट में उतारा जा सकता है और इनकी कीमत क्रमश: 11,800 रुपये, 13,800 रुपये और 14,800 रुपये रखी जाएगी. ध्यान रहे ये सारी कीमतें और खूबियां केवल लीक हुईं हैं इसलिए ये भी मुमकिन है कि ये सारी जानकारियां गलत साबित हों. 3 नए मेक इन इंडिया बजट स्मार्टफोन लॉन्च नया एक्सचेंज प्रोग्राम, पुराने फोन के बदले पाएं नया फोन हुवावे Honor V10 हुआ टीना पर लिस्ट