चीन की दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. हाल ही में Xiaomi ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वर्जन Redmi 6 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि इस स्मार्टफोन में iPhone X जैसा नॉच भी है. ये रेडमी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच आता है. जानिए इसके स्पेसिफिकेशन के बाजरे में... डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Redmi 6 Pro एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर काम करने में सक्षम है. इसमें 5.84-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले भी दिया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3GB या 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. जो सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम मना जाता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें LED फ्लैश का सपोर्ट भी मौजूद है. इसके अलावा इसके फ्रंट में AI पोर्ट्रेट मोड और HDR के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में साथ ही 4000mAh की मदार बैटरी दी गई है. यह भी पढ़ें... AIRTEL-JIO सब फेल, एक नंबर डायल करते ही IDEA देगी 10 GB डाटा बिलकुल फ्री आपको अचम्भित कर देगी यह खबर, महज 4 माह में बेच दी इस फ़ोन की 60 लाख से ज्यादा यूनिट OPPO का यह धाँसू स्मार्टफोन निकला सबका बाप, मिल रहा है 50 फीसदी का कैशबैक फ्लिपकार्ट सेल : Samsung Galaxy On6 आपका हो सकता है 3500 रु की भारी छूट के साथ