पहले से और सस्ता हुआ रेडमी Note 6, सीधे 3 हजार रु का डिस्काउंट

चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी में शुमार Xiaomi ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किए हैं. बता दें कि ये दोनों ही फोन कंपनी ने 28 फरवरी को एक साथ भारत में पेश किए है और उम्मीद के मुताबिक कंपनी ने Redmi Note 6 की कीमत भी दूसरी ओर कम कर दी है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन पर आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. Redmi Note 6 की कीमत अब 10,999 रुपये से शुरू होगी. आपको इस कीमत में अब इसका 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल मेमोरी वेरिएंट मिल जाएगा. 

दूसरी ओर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि शाओमी के Redmi Note 6 पर हालांकि ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए ही है. इसे लेकर कंपनी ने कहा है कि यह सेल लिमिटेड पीरियड के लिए है. इस ऑफर के तहत ये स्मार्टफोन शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से ग्राहक इन्हे अपना बना सकते है. 

Redmi Note 6 के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं....

जानकारी के मुताबिक, 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी और 6GB रैम के साथ 64GB मेमोरी वेरिएंट इसका मिलता है. इसके बेस वेरिएंट को अब आप 10,999 रुपये में अपना बना सकेंगे. जबकि 6GB रैम वेरिएंट 13,999 रुपये का आ रहा है. आपको बता दें कि यह सेल 8 मार्च को खत्म हो रही है तो आपको अगर ये स्मार्टफोन चाहिए तो इससे पहले ही आप इस ऑफर का लाभ उठा लें.

भारत में रख दिए Samsung के 3 तगड़े स्मार्टफोन ने कदम, हर कोई नहीं खरीद सकेगा !

Jio Phone 2 खरीदने का एक और शानदार मौका, आज दोपहर से शुरू होगी सेल

Flipkart Women's Day Sale : 19 हजार रु की छूट, कतार में लगे हैं ये बेहद तगड़े स्मार्टफोन

हर माह कमाएं 35 हजार रु, राष्ट्रीय डिजाइन और प्रौद्योगिकी संस्थान में करें अप्लाई

Related News