पल भर में खाली हो गया Redmi Note 7 Pro का स्टॉक, इस दिन है दूसरी सेल

13 मार्च को भारत में Redmi Note 7 Pro की पहली सेल थी. साथ ही इस दौरान Redmi Note 7 को दूसरी सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. पहली सेल में Redmi Note 7 की कुल 2 लाख 10 हजार यूनिट सेल हुई थी. वहीं Redmi Note 7 pro की बिक्री को लेकर भी खबर सामने आई हैं. खास बात यह है कि कुछ समय में ही Redmi Note 7 Pro भी पहली सेल में सेकेंड्स में ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया. 

शाओमी ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस स्मार्टफोन की अगली सेल 20 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. पहली सेल के तर्ज पर ही दूसरी सेल में भी ये डिवाइस फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई स्टोर्स के माध्यम से खरीदें जा सकेंगे. इच्छुक ग्राहक Redmi Note 7 Pro को दूसरी सेल के दौरान 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में 13,999 रुपये, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 16,999 रुपये और Redmi Note 7 के 3GB/32GB वेरिएंट 9,999 रुपये में और 4GB/64GB वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे. बता दें कि Redmi Note 7 की तीसरी सेल भी 20 मार्च को Redmi Note 7 pro की दूसरी सेल के साथ आयोजित होगी. 

Redmi Note 7 Pro में स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर आपको मिलेगा. जबकि दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. इसमें नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल कैमरा आपको दिया जा रहा है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर काम करने में सक्षम है. वहीं फ्रंट में दोनों में ही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. पावर के लिए Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 की बैटरी 4000mAh की मिलेगी. 

Amazon Quiz 15 March : जल्द से जल्द दें इन 5 सवालों के जवाब और जीते 75 हजार रु

26 मार्च को दस्तक देंगे Huawei P30 और P30 Pro, जान लीजिए जरूरी फीचर्स

लॉन्च हुआ Mozilla launches Firefox Lite, Size 5 MB से भी कम

शाओमी ने घटाई अपने नए TV की कीमत, जानिए क्या है नया दाम ?

Related News