दुनिया ने देखा फर्स्ट लुक, शाओमी जल्द पेश करेंगी यह धाँसू स्मार्टफोन

शाओमी ने इस साल सितंबर में अपने रेडमी 6 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 pro को बाजार में उतारा था. कंपनी ने इन फोन्स को बजट सेगमेंट में पेश किया है. जहां जानकारी के लिए आपको बतया दे कि इनमें कम कीमत में खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शामिल हैं. वहीं अब ख़बरें मिल रही है कि कंपनी अब इस सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन पेश करने वाली है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अब रेडमी Y3 लॉन्च करने जा रही है, जिसके पहली झलक कंपनी दुनिया को हाल ही में दिखा चुकी है. 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन रेडमी Y3 लॉन्च करेंगी. हाल ही में सभी ने कंपनी के इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक देखा था, जहां स्मार्टफोन काफी शानदार नजर आया था. आज हम आपको इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक दिखाने जा रहे हैं और साथ में इससे जुड़े कई फीचर्स भी आपको पता चलेंगे.

डिस्प्ले- 6.2 इंच रैम- 4जीबी इंटरनल स्टोरेज- 64जीबी रीयर कैमरा- 16+20 मेगापिक्सल  सेल्फी कैमरा- 20 मेगापिक्सल  बैटरी- 4000 एमएएच

यह फोन स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट से लैस है, जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है. अब बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इसकी फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 

 

यह भी पढ़ें...

इतना दमदार होने वाला है OPPO का यह फ़ोन, देखते ही उड़ जाएंगे आपके तोते

XIAOMI की राह पर चलेंगी OPPO , उठाने जा रही है बड़ा कदम, जमकर मिल रही वाहवाही

Samsung J7 Pro : पहले बम्पर छूट और अब भारतीयों को मिलेंगी यह ख़ास सुविधा

छोड़िए लाखों-हजारों के दाम, जब बिलकुल फ्री में मिल रहा IPhone तो...

अमेरिका ने विकसित की नई टेक्नोलॉजी, बिना ड्राइवर चलेगी कार लाल बत्ती से मिलेगा छुटकारा

Related News