एक समय पर सबसे ज्यादा फीस लेती थी ये अभिनेत्री, अब हो गई पर्दे से गायब

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय का आज 62वां जन्मदिन हैं. आपको बता दे रीना का जन्म 07 जनवरी 1957 को हुआ था. रीना ने एक समय पर सबसे अधिक फीस लेने वाली वाली अभिनेत्री थीं. जी हाँ.... रीना ने कई सारी फ़िल्में की है जिनमें से कई फ़िल्में हिट साबित हुई है. रीना को साल 1998 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. रीना ने सभी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिलजीत लिया था.

रीना रॉय एक मुस्लिम पिता की तीसरी बेटी और एक हिंदू मां थी. उनके माता-पिता ने बाद में तलाक ले लिया. फिल्मों में प्रवेश करने का उनका निर्णय आर्थिक रूप से अपनी मां और भाई-बहनों का समर्थन करना था. उनकी दो और बहनों, बरखा और अंजू और एक भाई, राजा हैं. 1983 में, उनकी प्रसिद्धि की ऊंचाई पर, रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने के लिए फिल्म उद्योग छोड़ने का फैसला किया.

पुरस्कार और नामांकन

फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकन- नगिन (1976)

फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार- अपनाना (1977)

फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकन 'आषा' (1980)

कादर खान से आखि‍री मुलाकात के बारे में बताते हुए रो पड़े उनके बेटे

सैफ से अलग होने के 15 साल बाद छलका अमृता का दर्द, कहा- 'बिना पिता के बच्चों को...'

अब 'ठाकरे' के प्रमोशन के लिए वड़ा पाव बेचेगी शिवसेना!

Related News