आप सभी को याद ही होगा मशहूर फिल्मकार जेपी दत्ता ने बीस साल पहले अपनी फिल्म 'रिफ्यूजी' के साथ करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीँ अब एक साक्षात्कार में उन्होंने फिल्म और इन दोनों कलाकारों के साथ अपने रिश्ते पर बात कीं. उन्होंने इस दौरान कहा, "करीना और अभिषेक मेरे बच्चे जैसे हैं. मैं एक तरह से उनके पिता की तरह हूं. मैं 'रिफ्यूजी' को अपनी खास फिल्मों में से एक मानता हूं क्योंकि इसने भारतीय सिनेमा को दो बेहतरीन और बहुमुखी कलाकार दिए. दोनों में इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे कर लिए हैं और उनका काम सही मायने में उनके द्वारा की गई मेहनत को दशार्ता है. आज वे जहां हैं उन्हें वहां देखकर खुशी होती है." जी दरअसल साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' एक नौजवान मुस्लिम शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जो भारत और पाकिस्तान के अवैध शरणार्थियों को सीमा पार करने में उनकी मदद करता है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. आप सभी को बता दें इंडस्ट्री में अपने दो दशक पूरे करने पर अभिषेक और करीना दोनों ने ही सोशल मीडिया दत्ता का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि वह उनके पहले निर्देशक रहे हैं. जी हाँ, बीते दिनों ही अभिषेक ने पोस्ट कर लिखा, "जेपी साहब सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं. वह ध्यान रखते हैं, अच्छे से सिखाते व समझाते हैं और हमेशा से वह मेरे लिए एक बेहतर मार्गदर्शक रहे हैं." वहीँ करीना ने फिल्म के लिए अपने पहले शॉट की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था, '" My first shot was at 4 am... I woke up this morning at 4, looked in the mirror, and said to myself that this was the best decision I could have ever taken.20 years of hard work, dedication, and self-confidence...I am extremely grateful to all my fans for all your love, support, and strength... Thank you #JPDutta for my life in the movies... @bachchan for being the sweetest co-star... and every single person involved in this film. 1 Want to go back in time... इसमें वह बेहतरीन नजर आई थी. ऑस्कर इंविटेशन लिस्ट देखकर गुस्सा हुआ यह सेलेब, कहा- 'नेपोटिज्म अकेडमी' शादी के छह महीने में केवल इतने दिन विराट के साथ रह पाई थी अनुष्का नेपोटिज्म का शिकार रहे हैं सैफ अली खान, बताया इंडस्ट्री का काला सच