प्यार दुनिया का सब प्यारा अहसास है. और इस एहसास को किसी भी हालत में ख़त्म नही किया जा सकता. लेकिन कभी कभी दो प्यार करने वालो के बीच में दूरिया बढ़ने लगती है. और अगर इन दूरियों पर समय पर ध्यान न दिया जाए तो ये और भी ज्यादा बढ़ती जाती है. और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. लेकिन आप कुछ टिप्स के इस्तेमाल से अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते है. सबसे पहले आप अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट दे उसके होने का उसको एहसास कराये.उसे बताये कि आपके लिए वो कितना इम्पोर्टेन्ट है. समय समय पर उसे अपनी कमी का अहसास कराये. और उसकी पसंद, नापसंद का ख्याल रखे. उसके मन पसंद का खाना बनाये. उससे जब भी फ्री हो काल करे. ज्यादा से ज्यादा बात करने का प्रयास करे. कहा जाता है कि बात करने से हर समस्या का हल निकाला जा सकता है. अगर आपके बिच में किसी बात को लेकर मनमुटाव है तो उसे अपने लेवल पर निपटने का प्रयास करे. साथ ही रिलेशशिप में कभी भी पहल करने से पीछे न हटे. गर आपको लगता है कि आपके एक माफ़ी मांगने से साडी परेशानिया दूर हो जाएँगी. साथ ही आपके रिश्ते में और भी ज्यादा गहराई आएगी. शादीशुदा लाइफ के बर्बाद होने के ये है बड़े कारण शादीशुदा लाइफ को करना हो हिट, तो अपनाये ये टिप्स जो आपके लिए दुनिया से लड़ जाए वही है आपका सच्चा प्यार