तो क्या सच में झगड़ा करने से बढ़ता है प्यार!

आपने अपने माँ-बाप को या आसपास लव कपल्स को झगड़ते देखा होगा. जिसके बाद आपके मन में एक ही ख्याल आया होगा की झगडे से ही तो प्यार बढ़ता है. इस बात में कितनी सच्चाई है आईये आपको बताते है.

- जब किसी रिश्ते में झगड़ा होता है तो आप आपने मन की साडी भड़ास बाहर निकल देते है. जिसके बाद आपका रिश्ता एक बार फिर बेहतर हो जाता है और आप खुद भी बेहतर फील करते है.

- जो कपल्स झगड़ा नहीं करते है हो सकता है वह आपने मन की बात अपने मन में ही रखते हो. ऐसा करने से दूरियां बढ़ती है और आपसी मनमुटाव भी.

- अगर आप झगड़ा कर रहे है तो इतना समझ लीजिये की आपके प्यार और रिश्ते से उप्पर कुछ भी नहीं है. अगर आप ऐसा समझ लेंगे तो फिर किसी भी झगडे का आपके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

- बेशक हर रिश्तो में झगडे होते है. लेकिन झगडे ही आपका अपने रिश्ते के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाते है.

- जब एक कपल झगड़ा करते है तो वह दूर हो जाते है. ऐसे में दोनों को एक दुसरे की अहमियत का एहसास हो जाता है. जो की बहुत ज़रूरी है.

- जब आपका झगड़ा ख़त्म हो जाता है तो उसके बाद आपका अपने पार्टनर पर विश्वास और भी ज्यादा गहरा हो जाता है.

हर लड़की को अपने पार्टनर से छुपानी चाहिए ये बातें

इन वजहों के चलते लड़कियां देती है अपने पार्टनर को धोखा

(VIDEO) नई और एक साल पुरानी रिलेशनशिप में ये होता है अंतर

Related News