टैक्सी सर्विस शुरू करने की खबरों का रिलायंस ने किया खंडन, कहा टैक्सी सर्विस की अभी नही कोई योजना

हाल में खबर मिली थी कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जल्दी ही अपनी नयी सेवा के रूप में  'Jio Cab' लेकर आने वाली है, जिसमे घोषणा की गयी है कि रिलायंस द्वारा ऐप आधारित टैक्सी सर्विस को लांच किया जायेगा, किन्तु हाल में रिलायंस ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. जिसमे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कहा गया है कि एप्प-आधारित टैक्सी सर्विस शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है. 

इसके बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाल में रिलायंस की टैक्सी सेवा को लेकर कुछ खबरे प्रकाशित हुई थी जिसमे कहा गया था कि रिलायंस द्वारा अपनी कैब सेवा के लिए 600 कारों का आर्डर दिया है, वही इसे जल्दी ही लांच किया जायेगा, किन्तु अभी कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा नही की है. 

बता दे कि रिलायंस ने अपनी जियो सेवा को लेकर टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचा दी है. वही हाल में मुकेश अंबानी द्वारा इसके नए प्लान के बारे में भी घोषणा की गयी है. जिसके बाद जियो कैब के नाम से नयी टेक्सी सेवा को लांच करने की खबरे आयी थी. किन्तु रिलायंस ने इसे महज अफवाह बताया है.

JIO की नयी घोषणा का बाजार पर पड़ा असर

सभी नेटवर्क पर जियो की वॉइस कॉल रहेगी फ्री

जानिए मुकेश अंबानी का जियो लेकर बड़ा ऐलान

 

Related News