जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद अब नए प्लान के बारे में घोषणा कर दी है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन हाई स्पीड 4G इन्टरनेट डाटा और अनलिमिटेड कालिंग सेवा दी जाएगी. किन्तु हम आपको रिलायंस जियो द्वारा दी जाने वाली कॉलर ट्यून सेवा के बारे में बता रहे है, जो टैरिफ प्लान लागु होने के बाद भी बिलकुल फ्री रहेगी. कॉलर ट्यून का मजा आप बाद में भी बिलकुल फ्री ले सकते है, और इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना पड़ेगा. जियो की कॉलर ट्यून सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपने फोन में Jio4GVoice एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा. जिसके बाद आपको फोनबुक, मैसेज और कॉलिंग के ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आप मैसेज पर जाकर JT टाइप कर 56789 पर सेंड कर दें. जिसके बाद आपके पास एक मेसेज आएगा जिसमे आप अपने पसंदीदा एल्बम सांग या फिल्म से कोई भी गाना चुन सकते है. जिसे आपको 56789 पर सेंड करना होगा. इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन आदि के लिए मेसेज आएगा जिसमे आप दिए हुए नियमो के अनुसार रिप्लाई करे. इस प्रक्रिया के बाद आपके नम्बर पर कॉलर ट्यून शुरू हो जाएगी. वही इसे बंद करने के लिए आप STOP लिखकर 56789 पर भेज दे. जिससे यह बंद हो जाएगी. आईडिया-वोडाफोन हुए एक, ग्राहकों को मिलेगा फायदा Vodafone और Idea के विलय से यूज़र्स को होंगे यह बड़े फायदे सिर्फ AirTel ही दे रही है JIO के प्लान को टक्कर