Jio के रिचार्ज प्लान महंगे करते ही आई Memes की बहार

आज एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के बाद अब अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसा होने के चलते जियो के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। अब इसी के चलते सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़ आ गई है। इस समय यूजर्स BSNL को MTNL को लेकर कई मजेदार Memes शेयर कर रहे है। वहीं कई लोग जियो को लेकर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि जियो ने प्रीपेड रिचार्ज के दाम 20 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं।

जी दरअसल एयरटेल ने भी इससे पहले प्रीपेड रिचार्ज के दाम 25 फीसदी तक बढ़ा दिए थे। जी दरसल एयरटेल के नए रेट 26 नवंबर से लागू भी हो गए हैं। वहीं अब जब रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं तो यह आने वाले 1 दिसंबर से लागू होंगे। आपको बता दें कि जियो ने रविवार को नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की। वहीं रिलायंस जियो ने यह भी दावा किया है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे किफायती हैं। आपको बता दें कि जियो के प्लान में 31 से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

वहीं जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। इसके अलावा अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। इसी के साथ एक साल की वैधता वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। जी दरअसल पहले यह प्लान 2399 रुपये में प्रीपेड ग्राहकों मिलता था पर अब इसके लिए ग्राहक को 2879 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। फिलहाल आप देखिये मीम्स।

एयरटेल और vodafone-idea के बाद महंगे हुए JIO के रिचार्ज प्लान

इन दो कारणों से कंपनियों ने महंगे किए टैरिफ प्लान

Jio को लगा बड़ा झटका! एक महीने में करोड़ों लोगों ने छोड़ा साथ

Related News