जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद अब नए प्लान के बारे में घोषणा कर दी है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इस प्लान में यूज़र्स को यूजर्स प्रतिदिन 1GB के हाई स्पीड 4G डाटा और अनलिमिटेड कालिंग सेवा दी जाएगी. इसके अलावा भी जियो ने कई प्रकार के प्लान लांच किये है, जो 19 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक दिए गए है. हम आपको बताने जा रहे है, जियो की प्राइम मेम्बरशिप के लिए शर्तो के बारे में जिसके बारे में अच्छे से जान ले- 1. प्राइम मेंबरशिप एक साल यानि 31 मार्च 2017 से 31 मार्च 2018 तक के लिए है. इसके बाद यह लागु नही होगी. 2. मेंबरशिप की आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 है. इस अवधि में जियो यूजर प्राइम सर्विस नहीं लेते है तो उन्हें नॉन-प्राइम यूजर में माइग्रेट कर दिया जाएगा. यदि यूजर 4 मार्च 2017 से 31 मार्च 2017 तक जियो सिम खरीदते हैं, वो सभी यूजर्स प्राइम मेंबर ही होंगे. 3. जियो प्राइम में पोस्टपेड यूजर्स को ई-बिल और ऑटो पे ऑप्शन का का चयन करना होगा. 4. निर्धारित समय में डाटा का इस्तेमाल नही करने पर डाटा अगले महीने में carry forward नहीं किया जाएगा. 6. जियो के प्लान में ट्राई के मुताबिक, यूजर्स एक दिन में 100 फ्री एसएमएस ही भेज सकेंगे. पेटीएम प्रमुख ने किया जियो का स्वागत JIO का डाटा प्लान पर जोर Vodafone की जियो को टक्कर, दे रही है अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ डाटा