रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने टेरिफ प्लान में कुछ फेर बदल किये है और उन्हें अपडेट किया है, और कुछ पुराने प्लान को खत्म कर दिया है. रिलायंस जियो ने अंतिम बार जुलाई में अपनी टैरिफ योजनाओं को अपडेट किया था, जहां धन धना धन नाम से जो 84 दिनों के लिए 399 रुपये के रिचार्ज प्लान का ऑफर दिया था. अब अपडेट के बाद रिलायंस जियो के प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 52 रुपये से शुरू होकर 4,999 रुपये तक डाटा प्लान है. वहीं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए, डाटा प्लान 309 से शुरू हो कर 999 रुपये तक है. सबसे मुख्य बदलाव 309 के डाटा प्लान का खत्म होना है, इस प्लान के तहत 56 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल और टेक्स्ट मैसेज के साथ प्रति दिन 1GB 4G डाटा दिया जाता था. कंपनी ने अपनी 399 के प्लान को भी अपडेट किया है. 399 रुपए के रिचार्ज के साथ, जियो अब 84 की जगह 70 दिनों के लिए प्रति दिन 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा दे रहा है. कंपनी ने अब 459 रुपये के नए प्लान की भी शुरुआत कर रही है, जिसमें 84 दिनों के लिए 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा उपलब्ध हैं. 509 रुपये के प्लान पर, रिलायंस जियो 60 दिनों की वैलिडिटी कम कर 49 दिन कर दी है, और यूजर्स को प्रति दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का फायदा मिलता है. 999 रुपए की रिचार्ज पर, जियो यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी, 60GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का फायदा मिलता है. कंपनी ने 1,999 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 120 दिनों से बढ़ाकर 180 दिनों के लिए कर दी है. हालांकि 4,999 रुपये के डाटा प्लान की वैलिडिटी 390 दिन से कम कर 360 दिनों के लिए कर दी है. अन्य रिचार्ज विकल्पों में 52 डाटा प्लान शामिल हैं, जिसमें 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और 70 एसएमएस का फायदा मिलता है. वहीं 98 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 14 दिनों के लिए 2.1GB अनलिमिटेड 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 140 एसएमएस की सुविधा मिलती है. अब देखना यह है की जियो की बढ़ती दरों के साथ जियो के कस्टमर्स और बढ़ेंगे या फिर इससे मुँह मोड़ लेंगे, ये तो वक़्त ही बताएगा. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. जिओ ने बढ़ाई रिलायंस की मार्केट वैल्यू, इंडेक्स 6 करोड़ के पार Jio के 4जी फोन में लगी आग, कंपनी ने दिया ये बयान जानिए रिलायंस जिओ इस्तेमाल करना अब कितना महंगा