रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 6 लाख करोड़ तक पहुंचा

नई दिल्ली : शेयर का भाव तेजी से बढ़ना रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए लाभदायक रहा.इस कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़कर करीब 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सप्ताह के पहले दिन बाजार बंद होने तक 5,94,078.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो छह लाख करोड़ रुपये से थोड़ा ही कम है.

आपको बता दें कि कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 17,595.91 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 5,94,078.91 करोड़ रुपये रही . बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में 3.05 फीसदी का सुधार देखा गया.जो 938.10 रुपये प्रति शेयर रहा.जो दिन में बढ़कर 943.45 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था, जो 52 सप्ताह का सर्वाधिक स्तर था.

उल्लेखनीय है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 3.28 फीसदी बढ़कर 939.75 रुपये प्रति शेयर रहा. शेयरों की संख्या के आधार पर बीएसई पर कंपनी के 5.40 लाख शेयरों में कारोबार हुआ और एनएसई पर एक करोड़ से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ.यह स्थिति कम्पनी की आर्थिक सुदृढ़ता का प्रतीक है.इससे शेयर धारकों में कम्पनी के प्रति विश्वास बढ़ा है और उन्हें अपने निवेश का सही लाभ मिल रहा है 

यह भी देखें

सुरेश सेठी के हाथ, IPPB की कमान

सैमसंग ने 200 लोगों को फ्री में दिया फ्लैगशिप डिवाइस

 

Related News