दिल्ली विधानसभा के चुनाव निपटते ही फरवरी में बढ़े गैस सिलिंडर के दाम मार्च में घट गए हैं।इसके साथ ही इस माह रसोई गैस सिलिंडर 53 रुपये सस्ता हुआ है। इसके साथ ही गैर सब्सिडी गैस सिलिंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को 848 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं होम डिलीवरी चार्जिस अलग से देने होंगे। उधर, व्यवसायिक सिलिंडर के दाम 84 रुपये घटे हैं। मार्च में 1465 रुपये में व्यवसायिक सिलिंडर मिल सकता है। मार्च में घरेलू उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 848 रुपये चुकाने पड़ सकते है। वहीं होम डिलीवरी के लिए अलग से 52.50 रुपये चुकाने होंगे।इसके साथ ही घरेलू सिलिंडरों की डिलीवरी पर पांच फीसदी जीएसटी लगता है।वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह कुल 900 रुपये देने होंगे। 50 रुपये की होम डिलीवरी पर ढाई रुपये जीएसटी के लगते हैं। पहल योजना से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अभी तय नहीं हुई है। मार्च 2020 तक घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी कोटे के तहत 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे। इसके साथ ही सब्सिडी कोटे के सिलिंडर समाप्त करने वाले उपभोक्ताओं को बाजार कीमत देनी होगी। उधर, व्यवसायिक सिलिंडर 1465 रुपये में मिलेगा। 59.50 रुपये डिलीवरी चार्ज अलग से लगेंगे। वहीं इसमें 50 रुपये डिलीवरी और साढ़े नौ रुपये जीएसटी है। इसके साथ ही व्यवसायिक सिलिंडरों की डिलीवरी पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर की नई दरें लागू हो गई हैं। दिल्ली हिंसा पीड़ितों को 'आप' सरकार देगी मुआवज़ा, केजरीवाल फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल प्रेमी युगल ने जहर खाकर कर दी जान, कमरे में पड़े मिले शव हनी ट्रैप मामले में हाईकोर्ट ने SIT को लगाई फटकार, कहा- क्यों नहीं सौपी स्टेटस रिपोर्ट्स