गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात है और जब यह पसीना बालों में आए तो समस्या बढ़ जाती है. बालों में पसीना जम जाने के कारण बाल जल्दी से टूट जाते है. पसीने के कारण बाल रफ होना शुरू हो जाते है. आज हम आपको इसी का समाधान बताने जा रहे है. इसके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है. सिर के पसीने को दूर करने के लिए गुलाब जल अच्छा विकल्प है. गुलाब जल को सप्ताह में 2-3 बार गुलाब जल से सिर धोए. इससे सिर से बदबू नहीं आएगी. पसीने की समस्या हो तो बालों में हेयर स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर का उपयोग न करे. इनका इस्तेमाल करने से बाल खराब होते है. बालों में कैमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करे, इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प में कैमिकल जमा हो जाते है, जिससे डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. सिर में तेल की मसाज करने से सिर की त्वचा में नमी आती है और पसीने की समस्या भी दूर होती है. सप्ताह में 2-3 बार मालिश करे और 1 घंटे बाद सिर धो ले. इससे बाल स्वस्थ और मुलायम बनेगे. ये भी पढ़े सरसों के तेल से करे बालों को शाइनी और डैंड्रफ फ्री पुरुष नाक के बालों के इस तरह निजात पाए झड़ते बालों से हैं परेशान, तो पत्तागोभी है समाधान