चक्कर आ जाये तो तुरंत आजमाए यह नुस्खा

चक्कर आने पर घरेलू उपचार के बारे में हम आपको बताएगें लेंकिन सब से पहले हम यह जान लेते है कि चक्कर आना किसे कहते है कभी-कभी किसी को चक्कर आते हैं, थोड़ी देर तक बैठे रहने के बाद जैसे ही उठते हैं, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. 

ऐसा लगता होगा कि आपके चारो ओर की चीजें तेजी से घूम रही हैं. यह तब होता है, जब मस्तिष्क में रक्त की पूर्ति कम हो जाती है. रक्तचाप में अचानक कमी से भी यह स्थिति पैदा हो सकती है.

उपाय: चक्कर आने पर धनिया पाउडर दस ग्राम तथा आंवले का पाउडर दस ग्राम लेकर एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें. सुबह अच्छी तरह मिलाकर पी लें. इससे चक्कर आने बंद हो जाते है. सिर चकराने पर आधा गिलास पानी में दो लौंग डालकर उसे उबाल लें और फिर उस पानी को पी लें. इस पानी को पीने से लाभ मिलता है.

Related News