पत्ता गोभी खाते वक़्त ध्यान रखे ये बाते

क्या आप जानते हैं पत्तागोभी के अंदर टेपवर्म नाम का कीड़ा मौजूद होता है. जी हां, बिल्कुल यह कीड़ा पत्तागोभी के काफी अंदर पत्तों में छिपा होता है जो आमतौर पर नजर नहीं आता और लोग इसे ऐसे ही धोकर इसकी सब्जी बना लेते हैं. फिर बाद में यह कीड़ा पेट के अंदर चला जाता है. फिर आंतों में चिपक कर वहां अंडे देता है जो शरीर के लिए किसी खतरे से खतरे से खाली नहीं होते. सिर्फ पत्तागोभी ही नहीं इसके अलावा भी ऐसी बहुत-सी चीजें और हैं जिनमें टेपवर्म नाम का कीड़ा मौजूद होता है. जैसे-  ब्रोकली, पोर्क मीट आदि.    1-ये कीड़े आंतों में चिपक कर खून चूसते हैं जिससे कि शरीर में खून की कमी होने लगती हैं. 

2-लीवर और किडनी के लिए भी यह काफी खतरनाक साबित होते हैं. ये कीड़े वहां पहुंच कर सूजन और घाव का कारण बनते हैं.

3-इसके अलावा ये कीड़े ब्रेन में पहुंच कर मिर्गी और अन्य बीमारियों का कारण बनते हैं.

टेपवर्म कीड़े से बचने के लिए क्या करें

1-पत्तागोभी की सब्जी को बनाने से पहले इसे गर्म पानी से एक बार जरूर धो लें. धोने बाद काटकर इसे दोबारा गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें.

2-पत्तागोभी को कभी कच्चा और अधपका ना खाएं. जब सब्जी अच्छे से पक जाए तभी इसे खाएं.

ब्राउन राइस बचाता है पेट के कैंसर से

जानिए क्या है दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार

सेहत को रखना है अच्छा तो ना पिए खाने के तुरंत बाद चाय

 

Related News