होंठो का काला रंग खूबसूरती में दाग की तरह होता है, इसे टेम्पररी हटाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है मगर कही न कही इस कारण आत्मविश्वास कम हो जाता है. दिन के समय अपने होंठो और कोकोनट आयल को लिप बाम की तरह लगाए. रात को सोने से पहले भी इसे लगाए, इससे सूखे होंठो की समस्या भी दूर होगी और कुछ दिनों में ही आपके होंठ सुंदर दिखने लगेंगे. पानी में बेकिंग सोडा मिक्स कर पेस्ट तैयार कर ले, इस पेस्ट को होंठो पर लगाइए. उंगली या टूथब्रश से 2 से 3 मिनट तक सर्कुलेशन मोशन में स्क्रब करते रहे, इसके बाद पानी से धो कर कपड़े से साफ कर ले. इससे डेड सेल्स निकल जाएंगे. होंठो को मुलायम बनाने के लिए ऑलिव आयल लगाइए. होंठो की टैनिंग दूर करने के लिए एक नींबू के रस में थोड़ा शहद मिला ले, इसे एक घंटे के लिए होंठो पर लगा रहने दे. इसके बाद मुलायम गीले कपड़े से साफ कर ले. इस प्रक्रिया को दिन में 2 बार भी किया जा सकता है, इससे होंठो की टैनिंग भी दूर होगी. ये भी पढ़े स्किन और बालो को खूबसूरत बनाता है टमाटर ब्यूटी क्वीन कही जा रही है ये खूबसूरत मॉडल घर में ही पाएं परफेक्ट ब्लॉन्ड लुक न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त