'DTC की बसों-डिपो पर से केजरीवाल की तस्वीरें हटाओ..', AAP सरकार का ये आदेश क्यों?

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन विभाग ने एक अहम आदेश जारी करते हुए डीटीसी बसों और डिपो से सभी राजनीतिक पोस्टरों को हटाने का निर्देश दिया है। इस आदेश के तहत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की तस्वीरें भी हटाई जाएंगी, जो सार्वजनिक परिवहन बसों और डिपो में लगी हुई थीं।

परिवहन विभाग के नोटिस में कहा गया है कि सभी डिपो मैनेजर्स को निर्देश दिया जाता है कि वे डीटीसी बसों और डिपो परिसरों से सभी राजनीतिक पोस्टरों को तुरंत हटा दें और आदेश का पालन कर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करें। गौरतलब है कि 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, और उनके स्थान पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। 

इस्तीफे के दौरान, केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें दोबारा ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देती। इस फैसले के बाद, दिल्ली की डीटीसी बसों और डिपो से सभी राजनीतिक झलकियों को हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।

'आपके परिवार ने जीवनभर यही किया..', राहुल के नाच-गाना वाले बयान पर भड़के सीएम योगी?

टेस्ट में टीम इंडिया के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया को दिखाया धुआंधार बल्लेबाज़ी का जलवा

जिसने MUDA घोटाले में की सिद्धारमैया की शिकायत, कर्नाटक में उस RTI एक्टिविस्ट पर FIR

 

Related News