पवित्र नगरी से मांस, मदिरा की दुकानें हटाओ या मुझे जेल में डाल दो- राष्ट्रसंत

उज्जैन। राष्ट्रसंत कमलमुनिजी महाराज के सानिध्य में पवित्र नगरी के लिए स्वर्णिम भारत मंच के आह्वान पर पदयात्रा की शुरुआत उषा नगर इंदौर से हुई जिसमें जैन समाज के प्रमुख संत व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। यात्रा की शुरुआत करते हुए राष्ट्रसंत कमलमुनिजी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रशासन पवित्र नगरी में से कत्लखाने, शराब, मांस की दुकानें तत्काल हटाये या फिर मुझे जेल में डाल दे।

महाराज श्री ने कहा कि मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा व बाबा महाकाल के परिक्षेत्र में पवित्र वातावरण बनाना आवश्यक है। महाराज श्री 2 अप्रैल को इदौर से उज्जैन पदयात्रा करते हुए पहुंचेंगे। राष्ट्रसंत कमलमुनिजी महाराज 1100 किमी की पदयात्रा करते हुए इंदौर पहुंचे हैं।

महाराज श्री ने पवित्र नगरी उज्जैन के लिये इंदौर से पदयात्रा की शुरुआत की है। मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा के पूजन के पश्चात यात्रा का समापन होगा। स्वर्णिम भारत मंच के आह्वान पर राष्ट्रसंत कमलमुनिजी महाराज महाराष्ट्र से 1100 किमी की पदयात्रा करते हुए उज्जैन पहुंच रहे हैं।

स्वयं बदले और दूसरों को भी दे प्रेरणा

मांस मटन की दुकाने हटाने के लिए नगर निगम वादा पूरा करे

Related News