जल्द ही 2024 हम सभी हो अलविदा बोल देगा, और नया वर्ष हमारे बीच दस्तक दे देगा, नए वर्ष के शुरू होने से पूर्व घर में खुशियां बनी रहें ऐसा आप चाहते है और नया साल आपके लिए खुशहाली लेकर के आएं, उसके लिए वास्तु के हिसाब से कुछ चीजों को आज ही आप अपने घर से बाहर निकाल दें, इससे आपके साथ केवल अच्छा ही अच्छा होगा, तो चलिए जानते है वो कौन सी चीजें है जिन्हें आपको अपने घर से निकाल देना चाहिए... नए वर्ष की शुरुआत होने अब कुछ ही दिन बचे हुए है, और नए वर्ष की शुरूआत से पहले घर से सुखे और गले और खराब पौधों को घर से बाहर कर देना चाहिए, इससे एक तो आपके घर की साफ़ सफाई हो जाएगी और घर और भी सुंदर हो जाएगा. साथ ही ऐसा कोई भी गमला अपने घर में ना रखें, जो टूटा या क्रैक हो गया हो. ये बात तो हम सभी जानते है कि पौधों को सुख-शांति का प्रतीक कहा जाता है. खराब और सुखे पौधे घर में नकारात्मकता को फैलाने का काम भी करते है. इसीलिए नया वर्ष शुरू होने से पहले ये काम अवश्य कर लें. हम सभी को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए, कि अपनी अलमारी से सभी फटे पुराने कपड़ों को भी हमें घर से बाहर कर देना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इस बारें में कहा गया है कि फटे पुराने कपड़े या चादार रखने से घर में दरिद्रता आने लग जाती है. इस दरिद्रता की वजह से आपको बड़ी हानि का भी सामना करना पड़ सकता है. इन्ही सब में से एक चीज ये भी है कि यदि आपके घर में किसी भी तरह की बंद घड़ी हो तो उसे तुरंत ही अपने घर से बाहर कर दें, या फिर उसे तुरंत ही ठीक करवाएं. ऐसा कहा जाता है कि घड़ी का संबंध मनुष्य के भाग्य के साथ जुड़ा हुआ होता है. वास्तु का कहना है कि घर में बंद घड़ी को रखने से तनाव का माहौल तेजी से बढ़ता है, और कई तरह की समस्याएं भी पैदा होने लग जाती है. इतना ही नहीं नया वर्ष शुरू होने से पूर्व ही अपने घर से टूटे फूटे कांच को बाहर निकाल कर फेंक दें. यदि आपके घर में कोई गिलास या शीशा टूटा गया हो या चटक गया हो तो इसे तुरंत बाहर कर देना ही अच्छा विकल्प है, इससे घर पर आने वाली परेशानियां दूर हो जाती है. वास्तु शास्त्र में ये भी कहा गया है कि घर में टूटा हुआ कांच रखना या उसका होना अच्छी बात नहीं होती. इससे घर में दरिद्रता बढ़ती है. वहीँ नए वर्ष से पूर्व ही घर में यदि किसी भी प्रकार का कोई कूड़ा या कबाड़ है तो उसे तुरंत ही हटाने का काम कर दें. इसलिए कहा गया है कि खराब, बेकार सामान को घर से बाहर निकाल दें यदि आप ऐसा नहीं करते है तो इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आने लगती है. इसीलिए नया साल शुरू होने से पहले इस काम को जरूर करें.