मिटाये तुलसी से अपने घर के वास्तु दोष को

क्या आप जानते है कि घर में तुलसी लगाने से विशेष लाभ मिलता है.अपने घर में तुलसी लगाएं . जिससे आपके घर में सुख-शांति के साथ कभी भी धन की कमी न हो. 

1-वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को घर में जरुर लगाना चाहिए, क्योंकि इस पौधें में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. इसलिए घर से धन की कमी दूर हो जाती है. अगर इसमें नियमित रूप से पानी दिया जाए और इसकी देखभाल की जाए, तो उस घर के आसपास भी कंगाली का साया नहीं आता. साथ ही इसको लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नही कर पाती है. अगर होती भी है तो यह उसे नष्ट कर घर में धन की वृद्धि करता है.

2-वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर के दक्षिणी भाग को छोड़कर किसी भी दिशा में लगा लें, क्योंकि घर के दक्षिणी भाग में लगा हुआ तुलसी का पौधा फायदे के बदले काफी नुकसान पहुंचा सकता है.

3-तुलसी के पौधे के अलावा भी अन्य कई सारे पेड़-पौधे हैं जो धार्मिक एवं वास्तु फायदों के साथ-साथ औषधीय रूप से भी फायदेमंद हैं. तो इसलिए घर के आसपास नारियल, नीम, अशोक का पेड़ लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है.

तुलसी के साथ आवले की भी करे पूजा

जानिए शिव धारियों वाले दुर्लभ शिवलिंग के बारे में

जानिए क्यों करते है गणेशजी की पूजा दूर्वा के जोड़े से

 

Related News