भारत में ह्युंडई और फोर्ड मोटर ने मारी बाजी, रेनो टॉप 10 में

भारत से इस साल कार एक्सपोर्ट की बात की जाए तों साउथ कोरिया की बड़ी मोटर कंपनी ह्युंडई मोटर औऱ फोर्ड इंडिया को इसका खिताब दिया जाना चाहिए। रेनो इंडि‍या ने एक्सापोर्ट के मामले में होंडा कार्स, टाटा मोटर और महिंद्रा को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 की लि‍स्टस में एंट्री की है। जबकि‍ देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति‍ सुजुकी का एक्सपोर्ट नि‍गेटि‍व हो गया है।     ह्युंडई का आंकडा- •फाइनेंशि‍यल ईयर 2016-17 में 1.67 लाख कारों को भारत से एक्स्पोर्ट कि‍या है जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 1.62 लाख यूनि‍ट्स था। •इसमें करीब 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। भारत से वि‍देश एक्स‍पोर्ट होने वाली कारों में क्रेटा (45हजार), ग्रांड आई10 (48 हजार) और एक्स सेंट (28 हजार) है।

टॉप 10 में रेनो- फाइनेंशि‍यल ईयर 2016-17 के दौरान रेनो इंडि‍या टॉप 10 पैसेंजर व्ही्कल एक्सपोर्टर में शामि‍ल हो गई है। कंपनी ने 2015-16 में मात्र 144 कारों का एक्सपोर्ट कि‍या था जबकि‍ 2016-17 में यह आंकड़ा 10,641 यूनि‍ट्स रहा।

मारुति रेस से बहार- •एक्सपोर्ट के मामले में मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या पि‍छड़ गई है। 2016-17 के दौरान मारुति‍ का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर -1 फीसदी रहा। •कंपनी ने 2015-16 में 1.23 लाख कारों को एक्सपोर्ट कि‍या था जबकि‍ इस बार यह आंकड़ा 1.22 लाख यूनि‍ट्स का रहा।   फोर्ड के भी अच्छे दिन- फोर्ड इंडि‍या इस बार लि‍स्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। फोर्ड ने नि‍सान मोटर इंडि‍या और मारुति‍ सुजुकी दोनों को पीछे छोड़ दि‍या है। कंपनी ने फाइनेंशि‍यल ईयर 2016-17 के दौरान 1.58 लाख यूनि‍ट्स एक्स‍पोर्ट की हैं जबकि‍ एक साल पहले यह आंकड़ा 1.10 लाख यूनि‍ट्स था।   टोटल एक्सिपोर्ट 16 फीसदी बढ़ा- सि‍आम के मुताबि‍क, फाइनेंशि‍यल ईयर 2016-17 में 7,58,830 यूनि‍ट्स को एक्सपोर्ट कि‍या था जबकि‍ 2015-16में यह आंकड़ा 6,53,053 यूनि‍ट्स था। इसमें 16.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।    

Sub Category Level 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प की नई HX250R बाइक इस साल मई में होगीं लॉन्च

भारत में फॉक्सवैगन की टिग्वॉन मई में होगी लॉन्च, जाने खूबियां

ये है ह्युंडे आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन, जाने इसकी खासियत

 

Related News