फेस्टिव सीजन में नयी करो की लॉन्चिंग बाजार में शुरू हो गयी है और अब Renault ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार Kwid का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है। नई Renault Kwid को 5 वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है, जिनमें Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber शामिल हैं। पहले की तरह नई क्विड भी 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है। फेसलिफ्ट क्विड की बुकिंग शुरू हो गई है। 5 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस नई कार को बुक किया जा सकता है। इसके डिज़ाइन एंड फीचर्स की बात करे तो अपडेटेड क्विड की स्टाइलिंग रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार City KX-E से ली गई है। इसमें एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर एसयूवी की तरह स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। एलईडी डीआरएल कार की ग्रिल के बगल में हैं, जबकि मेन हेडलैम्प यूनिट इसके नीचे फ्रंट बंपर में है। पुराने मॉडल में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल थी, जबकि नई क्विड में नई ट्रिपल स्लैट्स ग्रिल दी गई है। फेसलिफ्ट क्विड का बंपर भी नए डिजाइन का है, जो कार को स्पोर्टी लुक देता है। लुक वाइज अच्छी है वैसे नई क्विड के रियर लुक में भी बदलाव हुए हैं। इसमें नया रियर बंपर, नए लाइट रिफ्लेक्टर्स और टेल लाइट में नए एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के टॉप वेरियंट, यानी क्लाम्बर में फ्रंट और बैंक में फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, गनमेट ग्रे अलॉय वील्ज और ऑरेंज हाइलाइट्स मिलेंगी।अपडेटेड क्विड के डैशबोर्ड की डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें नया 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नई स्टीयरिंग वील दी गई है। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कंपनी की हाल में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर से लिया गया है। नई क्विड में ट्राइबर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें टेकोमीटर शामिल है। इसके अलावा अपडेटेड क्विड में नए सीट फैब्रिक के साथ डोर पैड में भी हल्के बदलाव हुए हैं। फेसलिफ्ट क्विड के टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 14-इंच अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल, मैन्युअल एसी और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कार के सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स फीचर्स मौजूद हैं। क्लाइम्बर वेरियंट में फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग भी दिया गया है। आपकी कार या बाइक भी चली जाएगी कबाड़ में अगर नहीं किया इन नियमो का पालन Maruti S- Presso को टक्कर देने Renault ला रहा है नयी कार, आज होगी लांच Maruti suzuki की S-Presso आज भारत में हुई लांच, ये है कीमत