Maruti S- Presso को टक्कर देने Renault ला रहा है नयी कार, आज होगी लांच

त्योहारों के इस सीजन में नयी करो की लांच का सीजन भी शुरू हो गया है वही मारुति सुजुकी ने कल अपनी नई मिनी-एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाजार में एक ही चर्चा गर्म है कि इस गाड़ी का सीधा मुकाबला नई Kwid से होगा। आपको बता दें आज भारत में नई फेसलिफ्ट Kwid लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी हैं नई Kwid अब पहले की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आ रही है।  कार में पहले के मुकाबले स्प्लिट हेडलैम्प देखने को मिलेंगे। ऐसा ही कुछ डिजाइन क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी देखने को मिलता है। इसकी हेडलाइट्स यूनिट इसके नीचे फ्रंट बंपर में है, और यह बंपर काफी स्पोर्टी भी नजर आता है। एक लंबे समय से क्विड अपने सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है।

वही कंपनी ने कार की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसके फीचर्स  में भी कुछ बदलाव किये है फेसलिफ्ट क्विड में इस बार नया कैबिन और साथ में कुछ एलिमेंट्स मिल सकते हैं  जोकि हाल ही में आई ट्राइबर में देखने को मिलते हैं। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगी। यह कार चार वैरिएंट में आएगी। माना जा रहा है कि नई क्विड के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। मौजूदा मॉडल की तरह फेसलिफ्ट क्विड में भी 800cc और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। विस्तार से बात करें तो इसके 800cc इंजन को 54hp और 1.0-लीटर इंजन का पावर 68hp पावर मिलती है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएंगे, जबकि AMT की सुविधा दोनों ही इंजन में मिल सकती है। लॉन्चिंग के समय फेसलिफ्ट क्विड का इंजन बीएस4 ही रहेगा।  

अगर आपकी कार से निकल रहा है इस रंग का धुआँ तो हो जाइये सावधान......

Night Long Drive का रखते है शौक, भूलकर भी न करे ये गलती

ओकिनावा ला रहा है ऑटोटेच इलेक्ट्रिक बाइक, जाने क्या होगा ख़ास

Related News