इस छोटी सी कार का लुक देख चौंक जाएंगे आप, कीमत महज 2.60 लाख रुपये

 

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी दमदार गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कीमत और फीचर्स दोनों के द्वारा आपके दिलों में उतर जाएगी. इस छोटी कार की कीमत कम होने के कारण भी भारत में इसे काफी प्यार दिया जाता है.जी हां हम बात कर रहे है कि रेनोल्ट कंपनी द्वारा बेची जा रही छोटी कार क्विड की. हाल ही में रेनोल्ट क्विड का नया वर्जन लॉन्च किया है. 

ग्रेजिया 125 बनाम एक्टिवा 125 : किसमें हैं दम, जो खरीदने पर कर दें आपको मजबूर ?   रेनोल्ट ने अपनी नई क्विड को शानदार 824.32 सीसी के टू-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया है. वहीं यह इंजन इस कार को 59 बीएचपी की पावर और 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसके इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ डिजिटल मीटर से लैस है.

3131 रु दीजिए और इस दिवाली घर ले आए Honda Activa 5G

बताया जा रहा है कि बेहतर राइडिंग के लिए इस गाड़ी में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस हैं. वहीं इसके आलावा आपको इसके साथ इस कार में 300 लीटर का बूट स्पेस कंपनी देगी. अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन भी काफी दमदार है. जिसके कारण यह युवाओं को काफी पसंद आ रही है. हालांकी इसके फीचर्स में ज्यादा बदलाव नही किया गया है पर इसके डिजाइन पर काफी काम हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

 

3.37 लाख रु की इस धाँसू बाइक ने हिंदुस्तान में रखें अपने कदम

होंडा एक्टिवा ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड, इस मामले में 2 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

हिंदुस्तान में लॉन्च होगी KTM की दमदार बाइक,लेकिन नही होगा यह ख़ास फीचर

अब नहीं सताएगा कभी गाड़ी चोरी होने का डर, ऐसे छिपा कर रख दें यह चीज

Related News