रेनो टीम ने पेरिस में फॉर्मूला-1 को इस साल होने वाले सत्र के लिए इस नई कार को लांच कर दिया है। रेनो ने चार बार विश्व विजेता एलेन प्रोस्ट को इस टीम में विशेष सलाहकार के तौर पर जोड़ा हैं। बताया जा रहा है कि यह पीले और काले रंग की 'आर.एस-17' कार आने वाले साल में टीम के प्रदर्शन को बढ़ाने में सहायता करेगी। फॉर्मूला-1 प्रतियोगिता के नए सत्र की शुरुआत आस्ट्रेलिया में मार्च से होगी। 'रेनो स्पोर्ट रेसिंग' के चेयरमैन जेरोम स्टोल ने कहा कि यह साल टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। रेनो टीम के मुख्य तकीनीकी अधिकारी बॉब बेल का कहना है कि, रेनो फॉमूर्ला-1 लांच की गई 'आर.एस-17' कार को आधुनिक युग में टीम की पहली वास्तविक कार के रूप में देख रही है। साथ ही स्टोल का कहना है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि हमारे द्वारा किसी कार को तैयार किया गया है। उनका मानना है कि इस सत्र में पांचवें स्थान पर पहुंचने की कोशिश की जा रही हैं। टोयोटा इटियॉस लीवा नजर आयी स्टाइलिश अंदाज में केटीएम की सुपर बाइक duke 390 आज हुई लांच