नहीं रहे पद्मभूषण सरदार अंजुम

पंचकूला/हरियाणा : अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लेने का हुनर रखने वाले पद्मभूषण सरदार अंजुम का बुधवार को निधन हो गया. 71साल की अंजुम ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि अंजुम कई महीनों से गैंगरीन से पीड़ित थे. जिसके चलते उनका एक पैर काटना पड़ा था. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि अंजुम के साहित्य में आम आदमी का दर्द झलकता था. ज्ञात हो कि अंजुम को 26 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ 21 जून को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद से ही अंजुन वेंटीलेटर पर थे. डॉ. अंजुम के नजदीकी माने जाने वाले सारांश ने बताया कि करीब एक महीने से डॉ. अंजुम की तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी.

हिंदी साहित्य में रहा उल्लेखनीय योगदान

सरदार अंजुम करीब 50 साल से साहित्य को समर्पित थे. अंजुम को देश-विदेश में कई अवार्ड मिले थे. इनमें मिलेनियम पीस अवार्ड, पद्मश्री, पद्मभूषण, लिटरेरी अवार्ड, पंजाब रत्न, क्लिंटन लिटरेचर एंड एजुकेशन अवार्ड खास उल्लेखनीय हैं.

Related News