कार पर नमक से भरा ट्रॉला पलटा, पांच लोगों की मौत

जयपुर : मंगलवार को एक कार पर नमक से भरा ट्रॉला पलटने से हुए हादसे में कार में सवार दो परिवारों की 3 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार जमीन से चिपक गई मृतकों में शामिल केशव शर्मा और रोशनी की आगामी 19 नवंबर को शादी होने वाली थी. हाल ही में दोनों की सगाई हुई थी.

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जयपुर के चौमूं क्षेत्र की है.यह हादसा अल सुबह हुआ .यहां से सुबह 4:30 बजे एक ट्राला गुजर रहा था. वहीं दूसरीओर पृथ्वीराज रोड की तरफ से एक कार आ रही थी, जिसमें 5 लोग सवार थे. अचानक ट्रॉले का संतुलन बिगड़ा और वह कार पर पलट गया. कार बुरी तरह पिचक कर ट्राले के नीचे पूरी तरह दब गई और कार पर ट्रॉले में लदा नमक भी गिर गया.

सुबह आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद ट्रॉले को हटाने का काम शुरू हुआ. इसके बाद जब नमक की बोरियां हटाईं तो लोग यह देखकर हैरान रह गए कि ट्राले के नीचे एक कार पिचकी हुई थी, जिसमें पांच शव पड़े हुए थे. दुर्घटना के तीन घंटे बाद तक मृतकों के  शव नमक के ढेर के नीचे पड़े हुए थे इसलिए नमक के असर से उनके शरीर के अंग गलने लग गए थे.

बाद में मृतकों की पहचान केशव, रोशनी के अलावा उसकी बहन ज्योति और दो रिश्तेदार के रूप में हुई.कुछ दिन पहले ही केशव शर्मा उर्फ राहुल और रोशनी शर्मा की सगाई हुई थी. केशव कार ड्राइव कर रहा था. रोशनी समेत 5 सदस्य घूमने जा रहे थे. इसी दाैरान यह दुर्घटना हो गई . बताया जा रहा है कि आगामी  19 नवंबर को केशव और रोशनी की शादी होने वाली थी. लेकिन उसके पहले ही यह इस दुनिया से विदा हो गए.

यह भी देखें

दिल्ली के पंजाबी बाग फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, 2 की मौत और 5 घायल

फुटपाथ पर बैठे दो ड्राइवर पर चढ़ गई ओवरस्पीड कार

 

Related News