भारत सरकार ने 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं इसमें लोकप्रिय एप Shareit मौजूद है। ऐसे में अब लोग बड़ी फाइल साझा करने वाले एप की तलाश कर रहे हैं। इस ही दौरान दिग्गज टेक कंपनी गूगल एंड्रॉयड उपभोक्ता के लिए नया फीचर पेश करने वाली है, जिसका नाम Nearby Share है। इसके अलावा इस फीचर के जरिए उपभोक्ता चंद मिनटों में बड़ी फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे। असल में इस फीचर की जानकारी एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट से मिली है। जबकि, कंपनी ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। कम समय में बड़ी फाइल शेयर कर सकेंगे एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, Nearby Share फीचर एंड्रॉयड उपभोक्ता के लिए जल्द जारी किया जाएगा। इस फीचर की सहायता से उपभोक्ता कम समय में बड़ी फाइल दूसरे डिवाइस में भेज सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और यह पब्लिक बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। इन डिवाइस को मिलेगा नए फीचर का अपडेट गूगल अपने लेटेस्ट फीचर का अपडेट एंड्रॉयड 6 पर काम करने वाले डिवाइस को छोड़कर सभी स्मार्टफोन को देगा। उपभोक्ता थर्ड-पार्टी एप इंस्टॉल किए बिना ही फाइल, फोटो और वीडियो साझा कर पाएंगे। इससे उपभोक्ता का समय भी बचेगा। ऐसे करें नए फीचर का उपयोग उपभोक्ता गूगल के अगामी फीचर का उपयोग बीटा प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। उपभोक्ता को सबसे पहले गूगल प्ले सर्विस पर जाकर बीटा टेस्टर के तौर पर साइन-इन करना होगा।अब उपभोक्ता को बीटा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध साझा शीट में Nearby Share दिखाई देगा।यहां उपभोक्ता इस फीचर पर टैप करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय चीनी एप पर लगाया बैन इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के जरिये सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 59 एप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया था क्योंकि ये एप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से इन एप्स को लेकर कई शिकायतें मिली थी, जिनमें कई मोबाइल एप के दुरुपयोग की बाते थी। वहीं ये एप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों उपभोक्ता का डाटा चोरी कर रहे थे। इन चीनी एप पर लगा प्रतिबंध टिकटॉक- TikTok, शेयरइट- Shareit, कवाई- Kwai, यूसी ब्राउजर- UC Browser, बायडू मैप- Baidu map, शेन- Shein, क्लैश ऑफ किंग्स- Clash of Kings, डीयू बैटरी सेवर- DU battery saver, हेलो- Helo, लाइकी- Likee, यूकैम मेकअप- YouCam makeup, एमआई कम्युनिटी- Mi Community, सीएम ब्राउजर- CM Browers, वायरस क्लिनर- Virus Cleaner, आपुस ब्राउजर- APUS Browser, रोमवी- ROMWE, क्लब फैक्ट्री- Club Factory, न्यूजडॉग- Newsdog, ब्यूटी प्लस- Beutry Plus, वीचैट- WeChat, यूसी न्यूज- UC News, क्यूक्यू मेल- QQ Mail, वीबो- Weibo। सैमसंग के इतिहास में यह स्मार्टफोन हो सकता है सबसे महंगा, जानें पूरी डिटेल्स Samsung Galaxy M01s भारतीय बाजार में होगा लांच BSNL ने किया शानदार प्री-पेड प्लान लांच, मिलेगा इतना डाटा