बर्खास्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर अब कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे

रेवाड़ी : सोशल मीडिया पर खाने की बुराई करने के आरोपों के चलते सीमा सुरक्षा बल के बर्खास्त तेजबहादुर गुरूवार को अपने घर पहुँच गए. गृह जिले रेवाड़ी पहुंचने पर पत्नी शर्मिला, पूर्व विधायक नरेश यादव व अन्य परिजनों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. वहां मौजूद पत्रकारों से तेज बहादुर ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन सजा गलत दी गई. सबूत देने के बावजूद बर्खास्त किया गया. ऐसे में वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि तेज बहादुर ने सरकार से अनुरोध किया कि वह मेरी बात सुने. मैंने कोई वेतनमान या सुविधा बढ़ाने की बात नहीं कही, बल्कि मैंने तो सिर्फ अच्छे खाने और छुट्टियों का मसला उठाया था.मुझे अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दिया गया. मुझे इतने दिनों तक गिरफ्तार करके रखा गया. मैंने ऊंचे स्तर पर हर जगह शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. मुझे बर्खास्त करने में भी नियमों का ध्यान नहीं रखा . मैं बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा. मुझे सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के असर की जानकारी नहीं थी. मैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी की मुहिम का हिस्सा बनना चाहता था.

बता दें कि जम्मू के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर तैनात तेज बहादुर ने 9 जनवरी को सोशल मीडिया में वीडियो डालकर खराब खाना दिए जाने की शिकायत की थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.इस मामले में बीएसएफ ने जवान तेजबहादुर यादव को बुधवार को बर्खास्त कर दिया .इस पूरे मामले की जांच की जिसमें पाया गया था कि तेजबहादुर यादव के कारण बीएसएफ की छवि को नुकसान पहुंचा है.शिकायत के बाद बीएसएफ ने तेज बहादुर का वीआरएस भी रद्द कर दिया था.

यह भी देखें

Video वायरल करने वाले जवान तेजबहादुर निलंबित

जिंदा है तेजबहादुर, पत्नी ने कहा अफवाह

 

Related News