नई दिल्ली: यदि आपके पास मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाला पुराना कार्ड है तो आप इसे फ़ौरन बदल लें, क्योंकि 31 दिसंबर 2019 के बाद से यह काम करना बंद कर देगा। दरअसल, सभी मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नए वर्ष से बंद होने जा रहा है। मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से आपके बैंक डेटा चोरी होने का खतरा रहता है। चिप वाले कार्ड से इन्हें बदल दिया जाएगा। दरअसल RBI ने 2016 में सभी बैंकों को आदेश दिया था कि ग्राहकों के सामान्य मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड्स को चिप वाले कार्ड से बदल दिया जाए। यह कदम ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। आरबीआई के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है। ऐसा कार्ड्स बनाना भी बंद हो चुका है. दरअसल, यह कार्ड्स पूरी तरह सुरक्षित नहीं थे। यही कारण है कि इन्हें बंद किया गया। इनकी जगह EMV चिप कार्ड तैयार किए गए हैं। सभी पुराने कार्ड्स को नए चिप कार्ड्स से रेप्लस किया जाएगा। सेंट्रल बैंक के डाटा के मुताबिक, देश में 44.2 मिलियन एक्टिव क्रेडिट कार्ड और 958.2 मिलियन एक्टिव डेबिट कार्ड मौजूद हैं। यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए आवश्यक है कि जल्द ही अपना कार्ड बदल लें, क्योंकि, SBI मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप एटीएम को ब्लॉक कर रहा है। इसको लेकर बैंक पहले ही अधिसूचना भी जारी कर चुका है। बैंक चिप वाले कार्ड्स के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं वसूल रहे हैं। फिर चमके सोना-चांदी के दाम, जानिए आज क्या है भाव RBI का फरमान, NEFT और RTGS ट्रांजैक्शंस पर लगने वाला शुल्क ख़त्म करें बैंक 500 रुपए की चपत लगने से पहले हो जाएं सावधान, इस तरह करें नकली नोट की पहचान