हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) ने कश्मीर रीजन का 10वीं कक्षा वार्षिक रेगुलर परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जिन छात्रों में अपनी भागीदारी दी थी वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बताया जा रहा है की 10वीं कक्षा के 98 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा में हिस्सा लिया था. 15 नवंबर, 2016 को शुरू हुई इस परीक्षा में 56277 विद्यार्थियों में से 55500 ने हिस्सा लिया था. जबकि 777 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे. परिणाम के लिए -JKBOSE के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जैसा की इससे पहले मिली जानकारी से हमने आपको सूचित किया था की जेकेबीओएसई ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र का कक्षा 10वीं कक्षा बाई-एनुअल और कक्षा 12वीं बाई-एनुअल (प्राइवेट) एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी किया था. 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी. SSC : अपर डिविजन ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित आईबीपीएस सीडब्ल्यूई RRB - IV कार्यालय सहायक अनंतिम आबंटन सूची हुई जारी