Samsung Galaxy Note 20 के लॉन्च से पहले सामने आई फीचर्स की डिटेल्स

 

द​​​क्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 20 को बाजार में  पेश कर दिया गया है. किन्तु लॉचिंग से पहले ही स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. Samsung Galaxy Note 20 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने का दावा किया गया है, जिसका एक लेंस 360 डिग्री घूमने की क्षमता रखता है. मतलब ये कैमरा 360 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला होे सकता है. अभी तक स्मार्टफोन में 360 डिग्री इमेज के लिए अलग से पैनोरोमा मोड उपयोग में लिया जाता ​था. हालांकि पैनोरोमा मोड फोटो को कई अवसर पर काफी ब्लर कर देती थी, जिसे सैमंसग की नए 360 डिग्री व्यू में आसानी से दूर किया जा सकता है.

Philips ने दो नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

टेक वेबसाइट के अनुसार Samsung Galaxy Note 20 में फ्लैट डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. फोन के रियर पैनल पर स्कवॉयर ऑफ एज में ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं, फ्रंट में पंचहोल डिस्पले दिया जाएगा. कंपनी ने एक अन्य दावे में कहा है, कि Samsung Galaxy में पावरफुल और इंप्रूव्ड हार्डवेयर उपलब्ध कराया जा सकता है. स्मार्टफोन में Samsung का ही ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर दिए जाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन बीते कुछ खुलासों में Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है.

Nokia के इस सस्ते स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें कब होगा लॉन्च

बता दे कि वियतनाम की रिटेल साइट ने अपकमिंग Galaxy Note 20 स्मार्टफोन की प्राइस का खुलासा कर दिया है. वेबसाइट की ओर से Twitter पर किए गए पोस्ट के अनुसार Galaxy Note 20 को 3 वेरिएंट में पेश किया जाएगा. Galaxy Note 20 की    प्राइस 992 डॉलर यानी 74,586 रुपए होगी. वहीं Galaxy Note 20 Ultra वेरिएंट की प्राइस 1121 डॉलर यानी 84,285 रुपए होने का दावा किया गया है, जबकि Galaxy Note 20 Ultra 5G फोन 1300 डॉलर यानी 97,343 रु की कीमत रखता है.

जल्द ही UK में तीन नए एक्सपीरियंस स्टोर खोलने की योजना बना रही Huawei कंपनी

Motorola भारतीय मार्केट में जल्द लांच कर सकता है Moto G8 Power Lite

HCL Tech के चेयरमैन पद से हटे शिव नाडर, बेटी रौशनी को मिली कंपनी की कमान

Related News