मोटर बाइक की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बजाज अपनी बाइक्स के लुक औऱ स्टाइल के लिए काफी चर्चा में रहती है। बजाज के कई ऐसे प्रोडक्टस है जो आज भी लोगो के दिल पर एक छाप छोड़ते है। बजाज का यह बाइक 220 स्ट्रीट, इस बाइक को सिटी ड्राइविंग के हिसाब से बनाया गया है। दरअसल इसमें ज्यादा क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे हार्ली डेविडसन, ट्राएम्फ और इंडियन की बिग बाइक्स के मिनी वर्जन वाला लुक देने का काम करता है। बाइक का फीचर- • इस बाइक इस बार 150 सीसी इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। हालांकि पहली नजर में 220 स्ट्रीट और 150 स्ट्रीट में फर्क बता पाना मुश्किल है। 150 की टैंक पर मैट फिनिश नहीं मिलेगी, यहां ग्लॉसी पेंट किया गया है। • यह इंजन पल्सर सीरीज में भी मौजूद है लेकिन यहां इसे क्रूजिंग के हिसाब से ट्यून किया गया है। • दिखने में बड़ी और हैवी बाइक हाइवे पर राइडर को बेहतरीन कंफर्ट देती है। • अच्छी बात यह है कि सिटी ड्राइविंग के दौरान भी इसका बड़ा साइज ज्यादा परेशान नहीं करता, हां छोटी जगह पर इसे मोड़ने में जरूर थोड़ी दिक्कत होती है। • पहली नजर में 220 स्ट्रीट और 150 स्ट्रीट में फर्क बता पाना मुश्किल है। • 150 की टैंक पर मैट फिनिश नहीं मिलेगी, यहां ग्लॉसी पेंट किया गया है। • साइज में भी कोई अंतर नहीं है। 150 सीसी इंजन को भी क्रूजिंग के लिहाज से ट्यून किया गया है। • हैंडल को भी नीचा रखा गया है ताकि सिटी में चलाते वक्त दिक्कत न हो। • फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। • ब्रेकिंग काफी अच्छी है। स्ट्रीट स्टाइल वाली बाइक्स को भारी ट्रैफिक के बीच चलाने में भी कोई दिक्कत नहीं आती। कमियां- इस बाइक के शुरुआती और मिड रेंज में दिल खुश कर देने वाली पावर मिलती है। लेकिन इससे स्पोर्ट्स बाइक वाली हाई स्पीड परफॉर्मेंस की उम्मीद न करें। पिलियन राइडर के लिए लंबी राइड में कंफर्ट ज्यादा मजेदार नहीं रहेगी। बजाज को पिछली सीट को थोड़ा और चौड़ा रखना चाहिए था। केटीएम की सुपर बाइक duke 390 आज हुई लांच टोयोटा इटियॉस लीवा नजर आयी स्टाइलिश अंदाज में