रिवोक फीचर आ रहा है इस सोशल मीडिया पर !

रिवोक फीचर से अपने अपने द्वारा सेंड किये गये मैसेज को फिर से रिकॉल करके एडिट या ढलते कर सकते है, whatsApp जल्द ही अपनी सोशल मीडिया एप्प पर इस बड़े अपडेट का एलान जल्द ही करने वाला है.

आपको बता दे इससे पहले whatsApp पर एक बार जो मैसेज भेज दिया वह डिलीट नहीं किया जा सकता था. रिवोक फीचर के अंतर्गत आप whatsApp पर मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर यदि इसे रिकॉल या एडिट किया तो हो जायेगा.

रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले ट्विटर यूजर @Wabetainfo के द्वारा साझा की गयी थी. इसके अलावा whatsApp पर आने वाले दिनों में ऐसा फीचर भी आने वाला है, जिसमे आपको किसी यूजर को मैसेज में "बोल्ड" इटालिक, मोनोस्पास और फॉर्मेटिंग शॉर्टकर्ट मिल सके. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

क्या true Facebook Account के कुछ फायदे हो सकते है?

Facebook मैसेंजर पर ग्रुप पेमेंट सर्विस शुरू की!

youtube न्यू ब्रांड सेफ्टी कंट्रोल टूल क्या है?

क्या कहा शिकायत में Jio ने TRAI से, जाने ?

Jio ने की TRAI से एयरटेल, आईडिया ओर वोडाफ़ोन की शिकायत !

 

 

Related News