बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रिचा चड्डा इन दिनों मुसीबत के घेरे में फंसती हुई नजर आ रही हैं. रिचा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के कारण भी जानी जाती है. रिचा देशभर में हो रहे तमाम मुद्दों पर भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी राय रखती हैं. कई बार रिचा को अपने बयानों के कारण धमकियों का सामना भी करना पड़ा हैं. रिचा कई बार ट्रोल तो हो चुकी है लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग से कई ज्यादा धमकियों का सामना करना पड़ा. जी हाँ... हाल ही में रिचा को सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकी और जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल रिचा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 5 मई को एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि- 'हाँ है भारत में हिन्दू धर्म को ख़तरा. हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से. धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ.जनहित में जारी...' इस ट्वीट के बाद से ही रिचा को जान से मारने और रेप की धमकी मिल रही है. लेकिन रिचा अपनी बेबाक राय रखने के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी जानी-जाती हैं. इतनी धमकिया मिलने के बाद भी रिचा डरी नहीं बल्कि उन्होंने धमकी देने वालों को मुहतोड़ जवाब दिया है. रिचा ने उस धमकी देने वाले व्यक्ति के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीटर पर पोस्ट किया और इसके साथ कैप्शन में लिखा कि- 'हेय ट्वीप्स, मैं टार्गेट किए जाने या फिर गाली दिए जाने की परवाह नहीं करती, देश में इतनी बेरोजगारी है अगर कोई 10 रुपए लेकर एक ट्वीट कर रहा है तो इसके लिए मैं उन्हें जज नहीं करने जा रही लेकिन रेप और हत्या की धमकी? कम ऑन ट्विटर इंडिया.' रिचा के समर्थन में कई लोग सामने आए हैं. सबसे पहले तो रिचा के समर्थन में पूजा भट्ट सामने आई है. पूजा ने ट्वीट कर कहा कि- रिचा को ऐसे लोगों की शिकायत करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर के बारे में कहा कि- ट्वीटर को भी इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए. ट्वीटर ऐसे लोगों को खुला मंच नहीं दे सकता. जो लोगों को हत्या के लिए धमका रहे हैं और एक महिला को रेप की धमकी दे रहे हैं. Cannes 2018 :ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हुस्न के जलवे बिखेर रही दीपिका, कहा- Rock & Roll 19 साल के लड़के ने की शाहरुख़ खान की हवा टाइट, टेंशन से छूटे पसीने Cannes 2018: अप्सरा बनकर जलवे बिखेरती नजर आई बॉलीवुड की ये 3 हसीनाएं