स्लम बॉय ने ईद के दिन बनाया ऑल इंडिया रिकॉर्ड

नई दिल्ली- निसार अहमद ने दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर स्प्रिंट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. निसार ने अंडर 16 ऑल इंडिया रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये गोल्ड अपने नाम किया है. यह कारनामा निसार ने ईद के दिन किया, जब सब लोग ईद मनाने में व्यस्त थे. निसार के पिता रिक्शा चलते है और माँ घर का काम करती है. निसार की बहन को इस बात का पता चला तब वो भावुक होगई और उनकी आँखों से ख़ुशी के आंसू निकल पड़े.

दिल्ली का यह अहमद निसार आज़ादपुर के रेलवे स्टेशन के बड़े बाग स्लम में रहता है. पिता नन्कू अहमद रिक्शा चलाकर भरण-पोषण करते हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति का पता चलता है. नन्कू राम हर महीने अधिकतम सात हजार रुपए कमा लेते हैं, लेकिन वे बेटे की जरूरतें पूरी करने की पूरी कोशिश करते हैं. पिता की अधिकतम कमाई खर्च करने के बाद भी निसार को भरपूर डाइड नहीं मिल पाती है.

निसार की गुरु सुनीता राय हैं. वह बिना फीस लिए उसे कोचिंग दे रही हैं. ऑल इंडिया स्कूल लेवल के लिए क्वालीफाई करने के लिए निसार ने अंडर 14 इंटर जोन खेले. इंटर जोन में निसार ने तीन दिन गोल्ड जीता और रिकॉर्ड भी बनाया. 2016 में निसार ने दिल्ली राज्य अंडर 16 प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था.

सचिन ने धोनी को 100 अंतर्राष्ट्रीय स्टंपिंग करने पर दी बधाई

BCCI ने बेचे आईपीएल के प्रसारण अधिकार, स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये देकर ख़रीदे

क्या WWE में जिंदर महल अपना टाइटल डिफेंड कर पायेंगे?

रामकुमार बने देश के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी, विश्व में 156वें नंबर पर है रैंकिंग         

 

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News