कीजिये ''812 सुपरफास्ट'' फरारी की सवारी

दिल्ली : स्पोर्ट्स कार बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी फेरारी ने भारत में 812 सुपरफास्ट लॉन्च की है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.2 करोड़ रुपये है. 812 सुपरफास्ट बेहद पॉपुलर F12 Berlinetta की अगली रेंज है. यह इटली के ब्रांड की अब तक की सबसे पॉपुलर और सबसे तेज स्पोर्ट्स कार है. इस कार में केवल दो दरवाजे हैं और इसे 2017 में जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था. फेरारी 812 सुपरफास्ट में 6.5 लीटर है. V12 इंजन 789bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.

फेरारी की यह कार महज 2.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं, 7.9 सेकेंड में यह कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. इस कार की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे है. इंजन में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन है, जो कि स्पेशिफिक गियर रेशियो के साथ आता है. 812 सुपरफास्ट फेरारी की पहली ऐसी कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा, इस कार में वर्जुअल शॉर्ट व्हीलबेस 2.0 सिस्टम (PCV) है.फेरारी की 812 सुपरफास्ट का इंटीरियर काफी स्पोर्टी है. यह कार इंडिया में रेड, ब्लू और सिल्वर जैसे कई कलर ऑप्शन में मिलेगी. हालांकि, इसका Rosso Corsa ऑप्शन सबसे ज्यादा पॉपुलर है.फेरारी 812 सुपरफास्ट का इंडियन मार्केट में एस्टन मार्टिन DB11 और बेंटले कॉन्टिनेंटल GT जैसी कारों से मुकाबला होगा.

अब सरकारी विभागों में इस्तेमाल किए जाएंगे ई-वाहन

इंडियन मोटरसाइकिल्स पर 3 लाख की छूट

मारुती की सस्बे सस्ती कांसेप्ट कार, जल्द होगी लांच

 

Related News