बाल शिक्षा के लिए निवेश करना आपके लिए भी होगा अच्छा साबित

बाल शिक्षा पर खर्च को दुनियाभर में अच्छा निवेश माना जाता रहा है. हमारे देश में बाल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई एंजीओं कपंनी चलाई जा रही है.ये कपंनी लोगों में शिक्षा को बढ़ावे देने के लिए काम कर रही है.बाल शिक्षा पर किया गया इन्वेस्टमेंट कितना लाभकारी इसे जानने के लिए हाल ही में शिकागो व दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक शोध किया गया है. इस शोध में यह पता चला है कि दीर्घावधि निवेश के लिहाज से बाल शिक्षा किसी भी देश के लिए सबसे बड़ा और स्मार्ट निवेश साबित होता है.

शिक्षा पर निवेश देश के लिए लाभकारी यह शोध अर्थशास्त्र में नोबल लॉरेट व शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स जे हैकमैन व उनकी टीम ने किया है। 12, 15, 21 और 30 साल के बच्चों पर किए गए इस शोध में पता चला कि सरकार ने बाल शिक्षा पर जितना खर्च किया, उससे कई गुणा ज्यादा लाभ आज उन बच्चों से समाज को मिल रहा है. बाल शिक्षा पर निवेश से स्वास्थ्य, शिक्षा सामाजिक गतिविधि, रोजगार जैसे कारकों पर इसका रचनात्मक असर पड़ता है. शोध के अनुमान के मुताबिक बाल शिक्षा पर निवेश देश के लिए सात गुणा ज्यादा लाभकारी सिद्ध हुआ है.

सरकारी स्‍कूलों में लगभग 10 लाख शिक्षको की कमी

 

Related News