कुन्नूर: तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप भारतीय वायुसेना का MI-17V5 हेलिकॉप्टर बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत तथा उनकी वाईफ मधुलिका समेत 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है। इस बात की खबर भारतीय वायु सेना की तरफ से दी गई है। उनकी मौत से देशभर में शोक की लहर है। हर कोई अपने अपने तरीके से उन्हें आखिरी विदाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर भी #cdsbipinrawat और #RestinPeace टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोग उन्हें नम आँखों से विदाई दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण खबर! भारत आपको हमेशा याद रखेगा… शत् शत् नमन।’ वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, ‘ #BipinRawat कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “यह दुर्घटना नहीं दुर्भाग्य है” CDS श्री #BipinRawat जी का आकस्मिक देहांत पूरे देश के लिये एक अपूर्णीय क्षति है। आप अंतिम सांस तक देश की सेवा में जुटे रहे। मैं इस हादसे में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना करता हूं। देश के पहले CDS बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका जी तथा 12 अन्य जवानों के देहांत की दुःखद खबर से देश स्तब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) वायुसेना के एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर से बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे तय लेक्चर देने के लिए कुन्नूर जिले के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी तथा वेलिंग्टन जा रहा था। इस के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल सेना ने दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए तहकीकात के आदेश दे दिए हैं। ये पोस्ट्स आप ऊपर स्लाइड में देख सकते है। अब खुलेगा हेलीकॉप्टर हादसे का राज, मिला ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर सलमान-विवेक ने जताया जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुःख अधूरा रह गया 'CDS बिपिन रावत' का एक सपना, जो अब नहीं हो सकेगा पूरा