गर्मी बढ़ने के साथ जल संकट गहराने लगा

राज्य में बढ़ती गर्मी के साथ ही पानी का संकट भी बढ़ने लगा है. मध्य प्रदेश में जिलों के कई जल स्रोत सूखने लगे हैं. कई जिलो में तो लोगों को पीने का पानी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ा रह है. छतरपुर जिले मैं तो पानी की बड़ी-बड़ी कतारें भी नजर आ रही है.     

पानी के संकट को लेकर छतरपुर जिले के ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को कई बार हैंडपंप को सुधरवाने के लिए जानकारी दी गई है लेकिन स्थिति में कोई खास परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है. गांवो  में पानी के लिए महिलाओं को बड़ी कतारों में देर तक खड़ा रहना पड़ रहा है. पानी लाने में इन ग्रामीणों का काफी समय व्यर्थ हो रहा है.

छत्तीगढ़ के ब्यास बदौरा गांव में तो हालत और भी खराब बने हुए है. इस गांव में करीब तीन हजार  लोग रहते हैं लेकिन इनके बीच सिर्फ एक हैंडपंप और एक कुएं में ही पानी बचा है. यही नहीं ग्रामीणों को चार से पांच घंटे तक पानी के लिए कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. ग्रामीण खुद ही पहले आने के आधार पर लोगों की अपनी कतार बना लेते हैं.

शहर में होगी सभी घोड़ों की जांच

इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लगी

नीट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी

 

Related News